राजकीय महिला महाविद्यालय,गुलज़ारबाग,पटना7 में आज क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने क्रिसमस ट्री को सजाया, क्रिसमस गीत गाए और नृत्य किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्रिसमस ट्री की सजावट और क्रिसमस गीत एवं नृत्य था।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे तथा आयोजकों ने कैंडल जला कर तथा केक काट कर किया। प्राचार्या ने अपने संबोधन मे कहा कि इस तरह के आयोजन
हमें अपनी छात्राओं को विभिन्न संस्कृतियों और त्योहारों के बारे में जानने और मनाने का अवसर देता है। क्रिसमस उत्सव का आयोजन हमारे कॉलेज की सांस्कृतिक विविधता और समावेशिता को दर्शाता है।
कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज की सहायक प्रोफेसर श्रीमती सुनीता रंजन टोप्पो,श्रीमती अनिता मिंज तथा श्रीमती अनिता एक्का का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्या ने इन तीनों सहायक प्रोफेसर को स्नेह स्वरूप उपहार भी दिया। इस रंगारंग कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी सहायक प्रोफेसर, कर्मचारीगण तथा काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनिता मिंज तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सुनीता टोप्पो ने किया।