आज दिनांक १५ अगस्त २०२५ को राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलजारबाग,पटना में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ राष्ट्र का ७९ वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रातः ९:३० बजे महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्राओं, शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में झंडोतोल्लन किया। समारोह स्थल पर एन सी सी की कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी लोगों ने तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्र गान गाया। महाविद्यालय की छात्राओं ने जोश और देशभक्ति से ओत प्रोत गीत प्रस्तुत किये। अदिति ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् महाविद्यालय में संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी और छात्राओं को देश भक्ति के साथ जीवन में आगे बढ़़ने की शुभकामनाएं दी।