राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलज़ारबाग, पटना में दिनांक 31.10.25 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 'राष्ट्रीय एकता दिवस ' मनाया गया। राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के उल्लेखनीय योगदान को समर्पित यह दिन हमें, एकता, अखंडता और सुरक्षा के महत्व को याद दिलाता है। इस वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने छात्राओं को सरदार पटेल के जीवन के बारे में एवं देश के लिए उनके अपूर्व योगदान के बारे मे बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी सहायक प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या मे छात्राएं भी उपस्थित थीं।