Rajkiya Mahila Mahavidyalay, Gulzarbagh, Patna

NAAC Accredited Grade-B

Main Menu

"अंगदान जागरूकता कार्यक्रम"

राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलज़ारबाग में आज दिनांक 11.9.25 को लायंस क्लब ऑफ पटना हार्मोनी तथा ' राज्य अंग दान और ऊतक प्रत्यारोपण संस्थान ' के सहयोग से अंगदान विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ,लायंस क्लब ऑफ पटना हार्मोनी की प्रेसिडेंट डॉ० बिंदा सिंह,डॉ० बिधु रानी सहाय सिंह तथा अन्य आमंत्रित सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने पौधा और अंगवस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्राओं को अंगदान के महत्व के बारे में बताया और जारूकता बढ़ाने की बात कही। मुख्य वक्ता श्रीमती एकता रानी, कंसल्टेंट मीडिया ने अपने presentation मे अंगदान , ग्रीन कॉरीडोर, organ trafficking, brain stem death concept, तथा अंगदान से संबंधित आंकड़ों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम को डॉ० बिदा सिंह तथा डॉ० बिधुरानी सहाय सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० उषा यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० कुमारी निमिषा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं तथा सभी सहायक प्रोफेसर तथा अतिथियों के द्वारा पौधारोपण किया गया।

© 2026 - Rajkiya Mahila Mahavidyalay Gulzarbagh, Patna -7
For Suggestions Mail To: govt.wc.gulzarbagh@gmail.com
Maintained By:Inno Groove Technologies


Today visit: 114
Month Visit: 3300
Total Visit: 205058