Rajkiya Mahila Mahavidyalay, Gulzarbagh, Patna

NAAC Accredited Grade-B

Main Menu

Teacher's Day 2025 - शिक्षक दिवस 2025

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसरों के लिए छात्राओं तथा प्राचार्या ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मनमोहक कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्राचार्या ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और सभी शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जीवन के अनमोल सीख को ग्रहण करने की बात कही। साथ ही शिक्षकों के जीवन मे त्याग, स्नेह और कर्तव्यपरायणनता के महत्व को भी बताया। तत्पश्चात् छात्राओं ने रंगारंग एवं सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सेमेस्टर -5 की छात्रा स्नेहा और शैली ने संयुक्त रूप से किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी सहायक प्रोफेसर को सम्मान स्वरूप भेंट भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने सभी सहायक प्रोफेसर को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में डॉ० कुमारी निमिषा ने शिक्षिकाओं की तरफ से छात्राओं तथा प्राचार्या महोदया को इस सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया ।अंत मे सुमधुर भोजन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

© 2025 - Rajkiya Mahila Mahavidyalay Gulzarbagh, Patna -7
For Suggestions Mail To: govt.wc.gulzarbagh@gmail.com
Maintained By:Inno Groove Technologies


Today visit: 50
Month Visit: 3560
Total Visit: 193652