शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसरों के लिए छात्राओं तथा प्राचार्या ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मनमोहक कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्राचार्या ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और सभी शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जीवन के अनमोल सीख को ग्रहण करने की बात कही। साथ ही शिक्षकों के जीवन मे त्याग, स्नेह और कर्तव्यपरायणनता के महत्व को भी बताया। तत्पश्चात् छात्राओं ने रंगारंग एवं सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सेमेस्टर -5 की छात्रा स्नेहा और शैली ने संयुक्त रूप से किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी सहायक प्रोफेसर को सम्मान स्वरूप भेंट भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने सभी सहायक प्रोफेसर को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में डॉ० कुमारी निमिषा ने शिक्षिकाओं की तरफ से छात्राओं तथा प्राचार्या महोदया को इस सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया ।अंत मे सुमधुर भोजन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।