राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलज़ारबाग,पटना में "विश्व मृदा दिवस" पर earthday.org तथा तरूमित्र, पटना के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण और मिट्टी के स्वास्थ्य पर एक संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे, अर्थ डे के सदस्य तथा मुख्य वक्ता श्री मोनोदीप दत्ता , तरूमित्र की कोर्डिनेटर सुश्री देबोप्रिया दत्ता एवं महाविद्यालय की प्राचार्या एवं सहायक प्रोफेसरों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने पौधा दे कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। तत्पश्चात् उन्होंने अपने संबोधन में पर्यावरण तथा मिट्टी के महत्व तथा उसे स्वस्थ रखने की आवश्यकता को बताया। मुख्य वक्ता श्री मनोदीप दत्ता ने अपने प्रस्तुतिकरण मे हरित कौशल, हरित अर्थव्यवस्था, मिशन लाइफ और टिकाऊ शिक्षा के बारे में बताया। स्वच्छ ऊर्जा, जैव विविधता, हवा की गुणवत्ता, जल प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विषयों पर छात्राओं से उनके नवाचारी विचारों के बारे में संवादात्मक सत्र में जाना। सुश्री देबोप्रिया ने भी मिट्टी के स्वास्थ्य की चर्चा की और छात्राओं के साथ सीड बम बनवाया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पौधा रोपण भी किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ उषा यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमारी निमिषा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ किरण कुमारी,डॉ संगीता विश्वनाथ, डॉ आयशा बानो, डॉ रंजु, डॉ सबीहा अहसन, श्रीमती अनिता मिंज, श्रीमती अनिता एक्का और श्रीमती सुनीता रंजन टोप्पो आदि उपस्थित थी।